जोहानिसबर्गसीमित ओवरों के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज लुगी गिडी को क्रिकेट साउथ अफ्रीका 2019-20 पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। हरफनमौला मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन होगा।’ डिकॉक और गिडी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकन मिले हैं।’ डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है। 27 वर्षीय डि कॉक ने अब तक करियर में 47 टेस्ट, 121 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और उनके नाम टेस्ट में 2934, वनडे में 5135 और टी20 इंटरनैशनल में 1226 रन हैं। वहीं, 24 वर्षीय पेसर गिडी ने अब तक 5 टेस्ट में 15 विकेट, 26 वनडे मैचों में 53 विकेट और 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 24 विकेट लिए हैं।
https://ift.tt/2ZQrIWx
Comments
Post a Comment