नई दिल्ली रविवार यानी 27 अक्टूबर नोरमन वानुआ के लिए की यूनिफॉर्म में यह सबसे शानदार दिनों में एक रहा। उनकी टीम चार ओवरों में महज 19 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में उन्होंने 48 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जो टी20 इंटरनैशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर था। इसमें सातवें विकेट के लिए 77 रनों की भागीदारी भी शामिल थी। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए 19 रन देकर दो विकेट भी लिए। नतीजा कीनिया की टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई और पापुआ न्यू गिनी की टीम को 45 रनों से जीत मिली। इसके बाद नीदरलैंड की टीम के प्रदर्शन ने उनकी मदद की और पीएनजी की टीम टेबल पर टॉप पर रही और अगले साल साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वॉलिफाइ कर गई। दरअसल, उसकी किस्मत नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के मैच पर भी टिकी थी। नीदरलैंड को 12.3 ओवर में स्कॉटलैंड को हराना था लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका और यहीं से पापुआ न्यू गिनी के लिए राह आसान हो गई। स्कॉटलैंड ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे जवाब में नीदरलैंड ने 17 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाकर मैच तो जीत लिया लेकिन वह पीएनजी को क्वॉलिफाइ करने से नहीं रोक पाई। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में हुए मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 118 रन बनाए। महज 119 रनों का टारगेट भी कीनिया के लिए मुश्किल रहा। टीम सिर्फ 73 पर सिमट गई। पीएनजी के लिए पोकाना और वाला ने 3-3 विकेट लिए। वहीं डेमियन रावु और वानुआ ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ पीएनजी की टीम ग्रुप ए में 6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर रही। आयरलैंड ने भी किया क्वालिफाइ पीएनजी के अलावा आयरलैंड ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। उसने ग्रुप बी में 6 मैचों में 4 जीते और बेहतरीन नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही और अब वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा।
https://ift.tt/369K2L1
Comments
Post a Comment