केपटाउन टेस्ट मैच दांव पर लगा हो तो अक्सर सामान्य चीजें भी बहुत इरीटेट करती हैं। विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन समेत टीम इंडिया के साथ गुरुवार को यही हुआ। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को ऑन-फील्ड अंपायर ने अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया। एल्ग्र ने रिव्यू लिया। टीवी रीप्ले में हॉकआई ने दिखाया कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी। नतीजा ऑन-फील्ड अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। इसके बाद तो स्टंप माइक पर भारतीय खिलाड़ियों ने धावा ही बोल दिया। ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ काफी सारी बातें कही गईं। सोशल मीडिया पर भी बहुत कुछ बोला जा रहा है। कोई खिलाड़ियों को गलत बता रहा है तो कोई दक्षिण अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट को। हॉकआई तकनीक फुलप्रूफ नहीं है और कमेंटेटर्स यही बात दोहराते दिखे। दिन का खेल खत्म होने के बाद, सुनील गावस्कर और शॉन पोलाक ने हॉकआई के इस्तेमाल पर बात की। 'हॉकआई स्वतंत्र है, उसपर किसी की नहीं चलती'पोलाक ने कहा कि भारत इस फैसले से बहुत निराश हुआ। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है? पोलाक के अनुसार, डीन एल्गर ने अपना पैर काफी बाहर निकाल रखा था तो यह क्लोज कॉल होनी ही थी। मरे इरासमस को बिल्कुल नहीं लगा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जाएगी। पोलाक ने तर्क दिया कि हॉकआई एक स्वतंत्र संस्था और उसपर ब्रॉडकास्टर या किसी बोर्ड की नहीं चलती। पोलाक ने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ियों की निराशा समझ सकता हूं मगर शायद वह थोड़ा आपे से बाहर हो गए। गावस्कर ने कहा कि गेंद एल्गर के घुटने पर लगी, उनकी लंबाई उतनी नहीं है इसलिए मुझे नहीं लगा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जाएगी। ज्यादा से ज्यादा मुझे लगा कि गेंद बेल्स को क्लिप तो करेगी ही और अंपायर्स कॉल रहेगा। खिलाड़ियों ने स्टंप माइक पर क्या-क्या कहा?वाकया दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर का है। भारतीय खिलाड़ियों को पता था कि स्टंप माइक में उनकी हर बातचीत रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। केएल राहुल कहते सुने गए, पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ है।' एक और भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि माइक्रोफोन हमारी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है।' अश्विन तो सीधे स्टंप के पास आकर बोले, 'सुपरस्पोर्ट आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए।' कोहली ने स्टंप माइक पर कहा, 'सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें। हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।' भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरतदिन का खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए। टीम को जीतने के लिए अब भी 111 रनों की जरूरत है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज अपने नाम करने के लिए 8 विकेट झटकने होंगे। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
https://ift.tt/3nkOAZa
Comments
Post a Comment