Skip to main content

आखिर क्यों वनडे में हुई 'KUL-CHA' की वापसी... साउथ अफ्रीका दौरे ने कैसे खोली BCCI की आंखें?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ वनडे और टी-20 होम सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया। वनडे में कुलदीप याद की वापसी के साथ मशहूर 'KUL-CHA' यानी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी की वापसी हो गई है। एक समय भारत के लिए मैच विनर रही यह जोड़ी एक बार फिर मैदान पर विपक्षी टीम के दांत खट्टे करते दिख सकती है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि बहुत अच्छी फॉर्म नहीं होने के बावजूद कुलदीप यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया है? यह सवाल हर फैंस के मन में होगा तो बता दें कि भारत के साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरे पर किए गए खराब प्रदर्शन ने BCCI की आंख खोल दी। दरअसल, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत प्रभावी नहीं रहे। इसके बाद से ही कुलदीप यादव को भारतीय सफेद गेंद की टीम में वापस लाने की मांगें उठने लगी थीं। इस तरह फ्रेम में आए कुलदीप यादवअश्विन को केपटाउन में तीसरे वनडे के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह जयंत यादव को मौका मिला, लेकिन वह भी कोई विकेट लेने में नाकाम रहे। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह से 'कुलचा' (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) का दबदबा था, उसे याद करते हुए कॉमेंटेटर मैच के दौरान टीम में कुलदीप की अहमियत पर चर्चा कर रहे थे। चहल ने पिछली बार 2018 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज खेली थी और कुलदीप ने 17 विकेट लिए थे। यह जोड़ी 2017 से 2019 के बीच भारतीय सफेद गेंद वाली टीम में नियमित थी और बड़ी सफलता हासिल की। लेकिन चीजें तेजी से बदलीं, खासकर इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के बाद कुलदीप के लिए। सिडनी में पांच विकेट लेने के बाद 27 वर्षीय खिलाड़ी के लिए पिछले दो साल कठिन रहे हैं। इससे पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें 2019 में विदेशी परिस्थितियों में भारत का नंबर 1 स्पिनर करार दिया था। पिछले कुछ वर्ष कुलदीप के लिए रहे कठीनपिछले कुछ वर्षों में यूपी में जन्मे स्पिनर कुलदीप जिन्होंने अपने 65 मैचों के एकदिवसीय करियर में 107 विकेट लिए हैं, भारत में स्पिनरों के बेहतरी के कारण नीचे चले गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन का भी विश्वास खो दिया, जिसके बाद शाहबाज नदीम को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया था, लेकिन मुख्य टीम का हिस्सा रहे कुलदीप को अक्टूबर 2019 में मौका नहीं मिला। कुलदीप, जिन्होंने 23.85 की औसत से 26 विकेट लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी अपना स्थान जमा नहीं पाए, क्योंकि अश्विन और रवींद्र जडेजा सबसे लंबे प्रारूप में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं। लेकिन हाल ही में टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला दोनों में प्रोटियाज के खिलाफ अश्विन के खराब प्रदर्शन ने तमिलनाडु के 35 वर्षीय स्पिनर के विदेशी प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन नहीं कर सके कमालटेस्ट सीरीज में उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों में 64.1 ओवरों में केवल तीन विकेट लिए और दो वनडे मैचों में अश्विन ने सिर्फ एक विकेट लिया। तीसरे वनडे में वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। अश्विन के रिकॉर्ड के अनुसार, उन्होंने 84 टेस्ट में 24.38 के औसत, 2.77 की इकॉनमी और 52.7 के स्ट्राइक रेट से 430 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30 बार पांच विकेट लिए, जिसमें उनका 7/59 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अधिकांश विकेट (300) उनके 49 घरेलू मैचों में हैं, जहां उनका औसत 21.40, इकॉनमी 2.69 से था। उनके पांच विकेटों में से 24 के साथ-साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन घर पर ही आया था। विदेशी सरजमीं पर अपने 34 मैचों में, उन्होंने 31.88 की औसत, 2.93 की इकॉनमी और 65.2 की स्ट्राइक रेट से केवल 126 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 7/83 है। 35 वर्षीय खिलाड़ी की खराब प्रदर्शन को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। चोट से हो चुकी है कुलदीप की वापसीकुलदीप, जो चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के दूसरे चरण से बाहर होने के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं, आखिरकार नियमित प्रशिक्षण पर लौट आए हैं। सितंबर में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में ठीक होने की राह पर हैं। कुलदीप चोट के पुनर्वसन के लिए एनसीए में शामिल हुए और अपने प्रशंसकों को नियमित तस्वीरों और वीडियो से अपडेट रखते रहे हैं। अपने पहले के एक पोस्ट में, स्पिनर को एनसीए में नेट अभ्यास के दौरान अपने बल्लेबाजी कौशल करते हुए देखा गया था। कुलदीप को रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था, जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।


https://ift.tt/3r3SCY5

Comments

Related Posts

Rohit ‘deliberately underperforming’ under Gill? India legend fires back

India's openers struggled in their first ODI against Australia, with Rohit Sharma scoring eight and Virat Kohli a duck. Speculation arose on social media about deliberate underperformance to challenge new captain Shubman Gill. However, Sunil Gavaskar dismissed these theories, emphasizing that players wouldn't risk their careers and highlighting the benefit of experienced leaders for Gill. from Sports News: Cricket Live Scores, Latest Sports News, Football, NBA, NFL, WWE, NHL, MLB News & More https://ift.tt/sLtC1jF

स्विस ओपन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी स्विस ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्टार खिलाड़ियों के हार के बीच सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की जोड़ी को हराया। https://ift.tt/o43GV2r

Ravindra Jadeja says series loss against South Africa 'won't affect'

Ravindra Jadeja believes the likely series loss to South Africa won't impact India's next assignment in Sri Lanka. He stated that drawing the second Test would feel like a win for the young Indian side, emphasizing the learning phase for the inexperienced players. Jadeja also highlighted the challenging conditions faced by Indian bowlers. from Sports News: Cricket Live Scores, Latest Sports News, Football, NBA, NFL, WWE, NHL, MLB News & More https://ift.tt/GamYdvn

IND vs SA: After surpassing Shahid Afridi, Rohit Sharma set for another historic milestone

Indian skipper Rohit Sharma is on the cusp of a significant achievement, needing just 41 runs to reach 20,000 international runs. He will join an elite group of Indian cricketers if successful. Rohit also recently surpassed Shahid Afridi for the most sixes in ODI history. from Sports News: Cricket Live Scores, Latest Sports News, Football, NBA, NFL, WWE, NHL, MLB News & More https://ift.tt/r0GbZpX