जॉर्जटाउन रिकॉर्ड 4 बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ( 2022) में आज (शनिवार) अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला गयाना में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया की यंगिस्तान हाल में एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज पहुंची है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीदें भारतीय टीम को हरनूर सिंह (Harnoor Singh) , राजवर्धन हंगरगेकर, कप्तान यश धुल (Yash Dhull) और रवि कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अभी तक पिछले टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं। यंगिस्तान ने दोनों अभ्यास मैच जीते इस टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है। दो साल पहले भारत को हराकर पहली बार अंडर-19 खिताब जीतने वाली बांग्लादेश ग्रुप-ए में है। दो बार की विजेता पाकिस्तान और अफगानिस्तान ग्रुप सी में हैं। भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड अंडर 19 क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक 22 वनडे खेल चुकी हैं जिनमें से 16 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 6 मुकाबले जीत सका है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार भिड़ी हैं जिनमें से साउथ अफ्रीका ने 4 जीते हैं। यहां अफ्रीकी ने भारत से एक मैच ज्यादा जीता है। वेस्टइंडीज में आज से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भविष्य के सितारों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिलेगा। यही वह प्लेटफॉर्म है जहां से युवाओं को सीनियर टीम में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए हुनर दिखाने का सबसे अच्छा मौका मिलता है। हरनूर ने एशिया कप में कुल 251 रन बनाए हरनूर ने हाल में संपन्न एशिया कप में 5 मैचों में 251 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जनवरी को प्रैक्टिस मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज हंगरगेकर ने 8 विकेट चटकाए। भारत का ग्रुप मैचों का शेड्यूल
- 15 जनवरी vs साउथ अफ्रीका
- 19 जनवरी vs आयरलैंड
- 22 जनवरी vs यूगांडा
https://ift.tt/3nnPswf
Comments
Post a Comment