साउथम्पटनजॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की बेजोड़ बैटिंग के बाद डेविड विली की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 89 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 3-0 से एकतरफा अपने नाम कर ली। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले मैच में 8 विकेट, जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया। मेजबान टीम को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने धांसू शुरुआत दी। महज 11.4 ओवरों में ही 105 रन ठोक डाले। बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाए तो डेविड मलान ने 48 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके उड़ाते हुए 76 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज चमीरा रहे, जिन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास इंग्लिश गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बिनुरा फर्नांडा ने सबसे अधिक 20, ओशादा फार्नांडो ने 19 और निरोशन डिकविला ने 11 रन की पारी खेली। डेविड विली ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट सैम करन के नाम रहे।
https://ift.tt/35TxDfh
Comments
Post a Comment