नेपियर क्रिकेट के मैदान पर आपने कई शानदार कैच देखे होंगे। ऐसे कैच खूब वाहवाही बटोरते हैं। लेकिन कई बार कैच नहीं होता लेकिन उसके लपकने का प्रयास इतना शानदार होता है कि हर कोई हैरान रह जाता है और खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाता। ऐसा ही एक नजार बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स की इस दौड़ और छलांग को देखकर सब हैरान रह गए। मंगलवार को नेपियर में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया। मैच का फैसला DLS के जरिए आया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने पर 17.5 ओवर में 5 विकेट र 173 रन बनाए। बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला लेकिन वह सात विकेट पर 142 रन ही बना सका। बांग्लादेश के सामने बड़ा लक्ष्य था और वह शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की फिरकी पर मोहम्मद नईम ने हवा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किाय। उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहा। ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर तक नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन फिलिप्स ने कैच लपकने के लिए जो कोशिश की वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने करीब 20 गज तक तेज दौड़ लगाई और हवा में पूरी जान से छलांग लगाई। उनके दोनों हाथ गेंद तक पहुंच गए लेकिन वह उसे पूरी तरह पकड़ नहीं पाए। तकनीकी रूप से इस कैच को ड्रॉप ही कहा जाएगा लेकिन शायद कोई सामान्य फील्डर होता तो वह गेंद तक पहुंच भी नहीं पाता। यह गेंद ड्रॉप भी इसलिए हुई क्योंकि वह बहुत ज्यादा ऐथलेटिक थे।
https://ift.tt/3sDLbW4
Comments
Post a Comment