मुंबई कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए महीनों तक बायो बबल में रहना आसान नहीं है। हालांकि, अगर इस इतने सख्त क्वॉरंटीन नियमों में से कुछ सकारात्मक निकलकर आया है तो वह भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली की 'नई दोस्ती' है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ियों कोहली और शर्मा के साथ टीम प्रबंधन और कोच रवि शास्त्री को वक्त मिला और स्पेस मिला जिसमें उन्होंने 'बैठकर बात करके सब निपटा लिया।' इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों के रिश्तों को लेकर बीते कुछ अर्से से मीडिया में काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब खबर है कि दोनों ने नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत करने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया, 'टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो बड़ी सीरीज जीतने की खुशी तो थी ही। हालिया वक्त में एक और अच्छी चीज हुई है। इन दोनों के बीच निजी संबंध मजबूत हुए हैं। वे अब अपने क्रिकेट, टीम और आने वाली चुनौतियों से निपटने को लेकर पहले से अधिक एकसुर नजर आ रहे हैं। उन्हें अब यह अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम को सिर्फ फायदा ही होगा। पिछले चार महीनों में यह सबसे बड़ी कामयाबी है।' साथ पारी की शुरुआत करने से लेकर मैदान पर एक-दूसरे के फैसलों का सम्मान करने तक, कोहली और शर्मा, अब एक-दूसरे के नजरिये को बेहतर समझते हैं। बायो-बबल में रहने का अर्थ है कि आपके पास काफी वक्त है और इसका फायदा हुआ है। सूत्र ने आगे कहा, 'बाहर से होने वाली बातें कड़वाहट को और बढ़ा रही थीं और इधर-उधर की बातें चीजों को खराब कर रही थीं। यह भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे से चली आ रही समस्या थी। सभी प्रफेशनल की तरह विराट और रोहित के बीच भी असहमतियां होंगी। लेकिन हालिया वक्त से पहले उन्होंने कभी बैठकर इतने स्पष्ट तरीके से इसे दूर करने के बारे में नहीं सोचा।'
https://ift.tt/2QTNIO1
Comments
Post a Comment