Skip to main content

ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे कुछ ही देर में, ये कमियां नहीं हुईं दूर तो आज हाथ से फिसल जाएगी सीरीज

सिडनीपिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम जब तीन मैचों की वनडे सीरीज जीती थी तो कहा गया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति का उसे फायदा मिला। अब अगर इस सीरीज में भारतीय टीम की खराब शुरुआत की बात करें तो उसमें खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा जो महत्वपूर्ण पहलू है वह है सिडनी का मैदान। पिछली बार भारत ने मेलबर्न और एडिलेड में खेले गए शुरुआती दो वनडे में ही जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। लेकिन, उसे सिडनी में तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार का सिलसिला इस बार भी जारी रहा और उसे सिडनी में ही खेले गए पहले वनडे में हार का सामना पड़ा। दूसरा मुकाबला भी आज इसी मैदान पर है जहां भारत को अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में केवल दो में ही जीत मिली है। ऐसे में अगर सीरीज में खुद को बनाए रखना है तो आज टीम इंडिया को सिडनी में इस हार के तिलिस्म को तोड़ना ही होगा। टॉप ऑर्डर बनी चिंतापहले वनडे में जहां ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया वहीं भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों में केवल शिखर धवन ही कुछ हाथ खोल सके। चेज मास्टर विराट कोहली 21 रन ही बना सके तो लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर के साथ पारी का आगाज करने उतरे मयंक अग्र्रवाल ने भले ही शुरुआत तूफानी अंदाज में की लेकिन यहां की उछाल लेती पिच पर उनकी कमजोरी छिप नहीं सकी। ऐसे में अगर भारत को सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है तो आज टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना होगा। ऑलराउंडर की कमीटीम इंडिया को पिछले मुकाबले में छठे गेंदबाज की कमी खल गई। छठे गेंदबाज से मतलब एक ऐसे बैटिंग ऑलराउंडर से है जो जरूरत पड़ने टीम के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने किया। हार्दिक पंड्या भले ही ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं लेकिन वह अभी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। पंड्या ने खुद भी कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर सकते। यही वजह है कि जब भारतीय गेंदबाज पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से रन ले रहे थे तब कप्तान विराट कोहली के पास उन्हें रोकने के लिए कोई अतिरिक्त विकल्प नहीं था। विराट के लिए अनलकी है ग्राउंडसिडनी ग्राउंड केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली के लिए भी अनलकी है। विराट ने अपने वनडे करियर में अब तक 59.14 की ऐवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन जब बात एससीजी की आती है तो यहां वह छह पारियों में 11.40 की ऐवरेज से केवल 57 रन ही बना पाए हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 64.04 का ही रहा है जबकि अपने करियर में उन्होंने अब तक 93.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट ने पिछले मुकाबले में यहां 21 रन बनाए थे जो इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर है। दिख सकते हैं बदलावइस मैच के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मुकाबले में नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 20 ओवरों में 172 रन दे डाले थे। चहल को मैच के दौरान चोट भी लगी जिसके कारण वह अपना स्पेल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। दूसरी तरफ सैनी की कमर में भी खिंचाव आ गया है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए सैनी की जगह टी नटराजन और चहल की जगह कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में उभरते सितारे कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था। फिंच और स्मिथ दोनों ने संकेत दिया कि ग्रीन वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। इन्हें भी पढ़ें


https://ift.tt/3qaw7yk

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC