सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में आरोन फिंच ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। फिंच ने अपनी 126वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे तेज 5 हजारी बने हैं। देखें- फिंच से पहले डेविड वॉर्नर का नाम आता है जिन्होंने 115वीं पारी में वनडे इंटरनैशनल में 5000 रन पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर डीन जोंस का नंबर आता है जिन्होंने 128वीं पारी में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। अमला ने सिर्फ 101 पारियों में ODI करियर के 5000 रन पूरे किए थे। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली 114 पारियों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर का नंबर तीसरा है।
https://ift.tt/3l5nHVa
Comments
Post a Comment