Skip to main content

ओलिंपिक 2020: भारतीय शटलर्स की चुनौती पर नजर

रूपेश रंजन सिंह, नई दिल्लीक्रिकेट के बाद भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक बैडमिंटन में हम दो ओलिंपिक्स से मेडल जीत रहे हैं। 2020 तोक्यो ओलिंपिक्स में भी शटलर्स से मेडल की उम्मीद होगी। आज चर्चा 2020 में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स की चुनौतियों पर... गिरा है ग्राफ पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बैडमिंटन का ग्राफ तेजी से उठा। हालांकि साल 2019 में यह ग्राफ थोड़ा नीचे गिर गया। विमिंस कैटिगरी में साइना का जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर और का अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब निकाल दें तो भारतीय प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हटा दें तो कोई भी भारतीय मेंस शटलर सुपर 300 कैटगिरी से ऊपर का टूर्नमेंट इस साल नहीं जीत सका। ओलिंपिक्स का चैलेंज पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 लक्ष्य सेन ने साल 2019 की शुरुआत वर्ल्ड रैंकिंग्स में 109वें स्थान से की थी, लेकिन साल खत्म होते-होते वह 32वें नंबर पर पहुंच गए। वह सौरभ वर्मा, पी कश्यप, के श्रीकांत और एचएस प्रणॉय के साथ तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ करने की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं। मेंस सिंगल्स में दो प्लेयर्स क्वॉलिफाई करेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग्स में 11वें स्थान पर काबिज बीसाई प्रणीत की सीट पक्की नजर आ रही है। लड़ाई एक सीट की है। लक्ष्य ने पिछले छह महीनों में प्रदर्शन किया है, अगर अगले चार महीनों में वह इसे दोहराने में सफल रहे तो फिर शायद तोक्यो में वह भारत की उम्मीद बनकर उतर सकते हैं।
  • 18- ओलिंपिक्स गोल्ड हैं चीन के पास बैडमिंटन में, भारत को पहले गोल्ड का इंतजार।
  • 11- देशों ने ही अभी तक ओलिंपिक्स में बैडमिंटन का कोई न कोई मेडल हासिल किया है।
जापान की बड़ी दावेदारी पिछले आठ सालों में जापान बैडमिंटन बहुत तेजी से बढ़ा है। 2012 में विमिंस डबल्स ब्रॉन्ज के रूप में बैडमिंटन का पहला ओलिंपिक्स मेडल जीतने वाला जापान 2020 में सभी कैटिगरी में गोल्ड के दावेदार के तौर पर उतरेगा। विमिंस सिंगल्स में नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची गोल्ड की होड़ में होंगी, वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 केंटो मोमोटा का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है। अगर विमिंस डबल्स की बात करें तो यहां भी टॉप-10 में पांच जापानी जोड़ियां मौजूद हैं।


https://ift.tt/39ljdFa

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC