Skip to main content

रोहित का नया अवतार, किया साथियों का इंटरव्यू

एंटीगा वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए मैच खत्म होने के बाद एक नई भूमिका में नजर आए। रोहित ने भारत की जीत के हीरो रहे और अंजिक्य रहाणे पर सवालों के बाउंसर फेंकने का काम किया। जीत के बाद रोहित ने bcci.tv पर रहाणे और बुमराह का इंटरव्यू लिया। रोहित ने बुमराह से पूछा कि आप आउट स्विंग करा रहे थे जो आपकी नैचुरल गेंद नहीं है, तो आपने इस पर काम किया या फिर आप हवा का फायदा उठा कर गेंद को हिला रहे थे। बुमराह ने कहा, ‘मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा आउट स्विंगर का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं, लेकिन इस दिन यह कुछ ज्यादा किया और इसका कारण हवा रही। मैंने इंग्लैंड में भी आउट स्विंग का इस्तेमाल किया था। इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिला।’ रोहित ने रहाणे से सवाल पूछा कि लोग कह रहे थे कि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लोग क्या कहते हैं, क्या आप उस बारे में सोचते हैं? इस पर रहाणे ने कहा, ‘मैं आलोचना को दिल पर नहीं लेता। यह ऐसी नागवार चीज है जिस पर कंट्रोल नहीं रखा जा सकता। जब आप सेंचुरी लगाते हैं तो निजी तौर पर काफी खुश महसूस करते हैं। मेरे लिए यह पारी काफी संतोषजनक थी जिसमें मैंने काफी मेहनत की।’ रोहित ने यह कहते हुए इंटरव्यू का अंत किया कि रहाणे और बुमराह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और दोनों ने टीम की सफलता में काफी योगदान दिया है।


https://ift.tt/30DheY4

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe