Skip to main content

प्रो कबड्डी लीग: जानें पहले हाफ में क्या क्या रहा खास

नई दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 7वां सीजन पहला हाफ पूरा कर चुका है। इस दौरान काफी कुछ चीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। जहां स्टार खिलाड़ी स्ट्रगल करते देखे गए तो हर सीजन कर तरह कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है। पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो दबंग दिल्ली की दबंगई जारी है। वह 49 पॉइंट के साथ नंबर एक पर है। उसके 11 मैचों में 9 जीत, एक हार और एक ड्रॉ है। बेंगलुरु टीम 11 मैचों में 39 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पिंक पैंथर्स के 37 पॉइंट हैं और वह तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर हरियाणा स्टीलर्स है। 5वें नंबर पर बेंगलुरु बुल्स और छठे नंबर पर यू मुंबा है। आइए जानें, इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सबसे अधिक पॉइंट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में... नवीन 'ऐक्सप्रेस' कुमार लगातार 8 सुपर 10 (10 या उससे अधिक रेड पॉइंट एक मैच में) कर चुके हैं, जो प्रो कबड्डी में रेकॉर्ड है। इस 19 वर्षीय युवा रेडर की बदौलत ही दबंग दिल्ली पॉइंट टेबल में टॉप पर है। पवन कुमार सेहरावत सेहरावत ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया था। इस सीजन में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के साथ अच्छी शुरुआत की है। टीम में कप्तान रोहित कुमार भी हैं, जिनकी वजह से टीम प्रभावी नजर आ रही है। राहुल चौधरी: द शोमैन राहुल को कंसिस्टेंट प्लेयर माने जाते हैं। वह ऐसे रेडर माने जाते हैं जो कभी भी मैच पलट सकता है। उनके रहने से तमिल थलाइवाज की उम्मीदें कायम हैं। हालांकि, टीम फिलहाल 9वें स्थान पर है। फजल 'सुल्तान' अत्राचली अत्राचली में मौजूदा बेस्ट विदेशी खिलाड़ी माने जाते हैं। यू मुंबा की कप्तानी कर रहे फजल तकनीकी रूप से सबसे मजबूत रेडर माने जाते हैं। उनके टीम में होने से मुंबा की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं। सिद्धार्थ देसाई देसाई स्पेशल टैलंट माने जाते हैं। इस युवा ने पिछले सीजन में पीकेएल में डेब्यू किया था, जल्द ही वह टीम के स्टार बन गए। फिलहाल वह तेलगु टाइटंस टीम की उम्मीदों को पंख लगा रहे हैं। ये हैं पीकेएल के नए हीरोज संदीप धूल (जयपुर पिंक पैंथर्स) यह सीजन हमारे लिए अब तक शानदार रहा है, जो सुखद अहसास दिलाता है। मैं अपनी कमजोरी को मजबूती में बदलने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा हूं। सुमित (यूपी योद्धा) रक्षापंक्ति जबरदस्त काम कर रही है। पूरी टीम बहुत अच्छा कर रही है, जो हमारी स्ट्रेंथ है। नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स) सीजन का पहला हाफ मेरे लिया अच्छा रहा है। पॉइंट टेबल में टॉप की 6 टीमों में शामिल होना शानदार है। लगभग सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरा हाफ कठिन होने वाला है।


https://ift.tt/30Q6eXE

Comments

Related Posts

पहले घूरे और फिर लगे चिल्लाने, कभी नहीं देखा होगा महेंद्र सिंह धोनी का ऐसा रौद्र रूप

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर कूल रहने के लिए जाने जाते हैं। उनके शायद ही कभी आपा खोते देखा गया होगा। लेकिन आईपीएल 2023 में ऐसा मौका आया जब धोनी अपने ही साथी खिलाड़ी खिलाड़ी पर आगबबूला हो गए। https://ift.tt/MrtWDC6

वर्ल्ड कप ड्रीम टीम: स्टोक्स को 'ना' तो विराट-सूर्या का जलवा, जानें बाबर-रिजवान का क्या हुआ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप से टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्युएबल टीम का ऐलान किया है। इसमें भारत से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या शामिल हैं तो वर्ल्ड कप विनर बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है। इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम भी शामिल नहीं है। https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/t20worldcup/news/virat-kohli-suryakumar-yadav-hardik-pandya-included-in-icc-men-t20-world-cup-most-valuable-team/articleshow/95519790.cms

लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार के मुंह से हासिल की जीत, थमा राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ

RR vs LSG Highlights: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चौथी जीत हासिल कर ली है। केएल राहुल की टीम ने टेबल में टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में हराया। राजस्थान की यह इस सीजन दूसरी ही हार है। लेकिन वह टेबल में टॉप पर बरकरार है। https://ift.tt/UdpuMSi

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खत्म हुआ लक्ष्य सेन का सफर, त्रीसा और गायत्री का दमदार प्रदर्शन जारी

All England Open Badminton Championships: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन का सफर समाप्त हो गया है। लेकिन त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने एक और मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। https://ift.tt/ReY14x3