Skip to main content

श्रीलंका का खेल बिगाड़ सकता है साउथ अफ्रीका

चेस्टर ली स्ट्रीट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है। बचे तीन स्थानों के लिए अब टीमों के बीच जद्दोजहद और कड़ी और रोचक होती जा रही है। ऐसे में 1996 की चैंपियन श्रीलंका टीम का सामना अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका टीम से आज होगा। अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखा चुकी श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि साउथ अफ्रीका ने इस साल अपने यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसका सूपड़ा साफ करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड पर बढ़ेगा दबाव साउथ अफ्रीका पर श्रीलंका की जीत सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना देगी। फिलहाल श्रीलंका टीम सातवें स्थान पर है। एक और जीत उसके पॉइंट्स की संख्या को 9 तक पहुंचा देगी। मेजबान इंग्लैंड के भी फिलहाल आठ पॉइंट्स हैं जिससे उस पर अपने बाकी बचे मैच जीतने का दबाव बढ़ेगा। इस वक्त हर पॉइंट की कीमत बहुत ज्यादा है क्योंकि हर टीम दूसरे को पछाड़ने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है इस वजह से पॉइंट्स टेबल में रोज बदलाव देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए वो श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ध्वस्त करने का काम कर सकता है। मलिंगा और ताहिर पर नजरें टीम के लिए लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन खास मायने रखेगा लसिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट जिस तरह निकाले, उसे उनके लय में आने का संकेत मिला है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की फिरकी से सतर्क रहना होगा जो टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 9 विकेट लेने के अलावा कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है चेस्टर ली स्ट्रीट मौजूदा वर्ल्ड कप में चेस्टर ली स्ट्रीट पहली बार किसी मैच की मेजबानी करेगा। पिच बैटिंग के लिए अनुकूल कही जाती है। चेस्टर-ल-स्ट्रीट में दिन भर धूप खिली रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है पूरा मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका का अबतक सबसे खराब वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 5 मैच हार चुकी है। यह उसका वर्ल्ड कप के किसी भी एडिशन में सबसे खराब प्रदर्शन है। यह टीम 1992 और 2007 के वर्ल्ड कप में 4-4 मैच हारी थी। दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में श्रीलंका 8वें और दक्षिण अफ्रीका 5वें पायदान पर है। बात अगर दोनों के बीच अबतक हुए वनडे मुकाबलों की करें तो ये 76 मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 43 तो श्रीलंका ने 31 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।


https://ift.tt/2KIdP5V

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC