शशांक शेखर, बर्मिंगमभारत और इंग्लैंड का मैच हमेशा से बड़ा गेम रहता है। दोनों ही टीमों ने विश्व कप जीतने के दावेदार के तौर पर टूर्नमेंट में शुरुआत की थी, लेकिन रविवार के मुकाबले से पहले दोनों की स्थिति खासी अलग है। एक तरफ टीम इंडिया ने अब तक किसी भी मुकाबले में मात नहीं झेली है, दूसरी तरफ शुरुआत अच्छी करने वाले इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल दिख रही है। भारत के अभी तीन मुकाबले बाकी हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए महज एक पॉइंट की ही जरूरत है। हालांकि अब तक अजेय रहा भारत जीत के क्रम को टूटने नहीं देना चाहेगा। अब तक खेले गए अपने 7 लीग मुकाबलों में इंग्लैंड को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यदि इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर होता है तो उसके लिए यह बड़ा झटका होगा, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि पहली बार वह आसानी से विश्व कप खिताब अपने नाम करने की स्थिति में है। इंग्लैंड ने अब तक कोई विश्व कप नहीं जीता है। शनिवार को अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत ने इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान फिलहाल 9 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड से उसका एक पॉइंट अधिक है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए भी चुनौती आसान नहीं होगी। भले ही इंग्लैंड टीम का मनोबल कुछ कमजोर है, लेकिन कागजों में वह कतई कमजोर नहीं है। आइए जानते हैं अंग्रेजों के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के लिए क्या हो सकती है बेहतर रणनीति और क्या कहते हैं आंकड़े... टीम इंडिया के लिए लकी है एजबेस्टन का ग्राउंड एजबेस्टन का ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लकी माना जाता है। यहां अब तक खेले गए 10 वनडे मुकाबलों में भारत को 7 मैचों में जीत मिली है। देखने वाली बात होगी कि इस बार मेजबान टीम के मुकाबले भारत का लक कितना काम करता है। क्या है जीत का टॉप थ्री फॉर्म्युला विश्व कप में अब तक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने सभी टीमों का औसत निकालें तो सबसे ज्यादा रन बनाए। टॉप तीन बल्लेबाजों ने टीम के कुल रनों के 64 फीसदी रन बनाए। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसके टॉप तीन बल्लेबाजों ने 57 फीसदी रन बटोरे और न्यू जीलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने टीम की ओर से बनाए रनों के कुल 50 फीसदी रन बनाए। यदि यह टॉप ऑर्डर आज फिर चलता है तो अंग्रेजों के मुकाबले भारत को जीत आसानी से मिल सकती है। 8वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर भारत टीम इंडिया यदि इस बार सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह 8वीं बार होगा। इससे पहले भारतीय टीम 1975, 1983, 1987, 1992, 1999, 2003 और 2011 के विश्व कप में सेमीफाइनल में खेल चुकी है।
https://ift.tt/2YoaITS
Comments
Post a Comment