Skip to main content

लकी मैदान, टॉप थ्री फॉर्म्युला, भारत का जीत का प्लान

शशांक शेखर, बर्मिंगमभारत और इंग्लैंड का मैच हमेशा से बड़ा गेम रहता है। दोनों ही टीमों ने विश्व कप जीतने के दावेदार के तौर पर टूर्नमेंट में शुरुआत की थी, लेकिन रविवार के मुकाबले से पहले दोनों की स्थिति खासी अलग है। एक तरफ टीम इंडिया ने अब तक किसी भी मुकाबले में मात नहीं झेली है, दूसरी तरफ शुरुआत अच्छी करने वाले इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल दिख रही है। भारत के अभी तीन मुकाबले बाकी हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए महज एक पॉइंट की ही जरूरत है। हालांकि अब तक अजेय रहा भारत जीत के क्रम को टूटने नहीं देना चाहेगा। अब तक खेले गए अपने 7 लीग मुकाबलों में इंग्लैंड को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यदि इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर होता है तो उसके लिए यह बड़ा झटका होगा, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि पहली बार वह आसानी से विश्व कप खिताब अपने नाम करने की स्थिति में है। इंग्लैंड ने अब तक कोई विश्व कप नहीं जीता है। शनिवार को अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत ने इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान फिलहाल 9 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड से उसका एक पॉइंट अधिक है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए भी चुनौती आसान नहीं होगी। भले ही इंग्लैंड टीम का मनोबल कुछ कमजोर है, लेकिन कागजों में वह कतई कमजोर नहीं है। आइए जानते हैं अंग्रेजों के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के लिए क्या हो सकती है बेहतर रणनीति और क्या कहते हैं आंकड़े... टीम इंडिया के लिए लकी है एजबेस्टन का ग्राउंड एजबेस्टन का ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लकी माना जाता है। यहां अब तक खेले गए 10 वनडे मुकाबलों में भारत को 7 मैचों में जीत मिली है। देखने वाली बात होगी कि इस बार मेजबान टीम के मुकाबले भारत का लक कितना काम करता है। क्या है जीत का टॉप थ्री फॉर्म्युला विश्व कप में अब तक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने सभी टीमों का औसत निकालें तो सबसे ज्यादा रन बनाए। टॉप तीन बल्लेबाजों ने टीम के कुल रनों के 64 फीसदी रन बनाए। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसके टॉप तीन बल्लेबाजों ने 57 फीसदी रन बटोरे और न्यू जीलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने टीम की ओर से बनाए रनों के कुल 50 फीसदी रन बनाए। यदि यह टॉप ऑर्डर आज फिर चलता है तो अंग्रेजों के मुकाबले भारत को जीत आसानी से मिल सकती है। 8वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर भारत टीम इंडिया यदि इस बार सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह 8वीं बार होगा। इससे पहले भारतीय टीम 1975, 1983, 1987, 1992, 1999, 2003 और 2011 के विश्व कप में सेमीफाइनल में खेल चुकी है।


https://ift.tt/2YoaITS

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC