अहमदाबाद नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें आज कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आपस में टकराएंगी। पंजाब पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराकर लगातार दो हार के अपने सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रहा। लेकिन, इसके उलट कोलकाता पिछले लगातार चार मुकाबले गंवाकर काफी दबाव में होगा। ऐसे में पंजाब को जहां मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा, वहीं कोलकाता की टीम हर हाल में जीत हासिल कर अपना आत्मबल हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन की कप्तानी में खेल रही केकेआर की टीम प्रदर्शन में सुधार करने में नाकाम रही है। टीम को पिछले मैच में रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर को अगर हार के क्रम को तोड़ना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम का शीर्ष क्रम उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहा है। नितीश राणा ने दो अर्धशतक जड़े हैं, जबकि दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। गिल और मॉर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम के लिए इनकी फॉर्म अहम होगी। संभावित प्लेइंग XI राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कैप्टन एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोएजेज हेनरिक्स, फैबियन एलन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
https://ift.tt/3xokd7B
Comments
Post a Comment