Skip to main content

एक रन से हार के बाद बोले पंत, बैंगलोर ने 10-15 रन ज्यादा बना लिए

अहमदाबाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एक रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को संभवत: 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 42 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 75 रन की पारी खेली जिससे बेंगलोर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार (31) और ग्लेन मैक्सवेल () (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम शिमरोन हेटमायर (25 गेंद, नाबाद 53, चार छक्के, दो चौके) के तूफानी अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (48 गेंद में नाबाद 58, छह चौके) के साथ उनकी 7.2 ओवर में 78 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘काफी निराश महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए। हेटी (शिमरोन हेटमायर) ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह रन बनाने की कोशिश करेगा।’ डि विलियर्स ने बेंगलोर की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के सहित 23 रन बटोरे। पंत ने अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी जितनी हमने सोची थी और यही कारण है कि मैंने अंतिम ओवर स्टोइनिस से कराने का फैसला किया। सभी मैचों से सकारात्मक पक्ष लेना अच्छा होता है, एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन सुधार करना चाहते हैं।’’ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना कि इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था लेकिन उनकी टीम ने कुछ गलतियां कीं जिससे मुकाबला काफी करीबी रहा। कोहली ने कहा, ‘30 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी उपयोगी पारियां खेली। इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था और हम 10 रन अधिक बनाने में सफल रहे। हमने हालांकि क्षेत्ररक्षण में काफी गलतियां कीं और हेटमायर ने अंत में काफी अच्छी पारी खेली जिससे मैच काफी करीबी बन गया लेकिन अधिकांश समय हम मैच में हावी रहे।’


https://ift.tt/2R2QT63

Comments

Related Posts

क्या अर्शदीप होंगे बाहर, पृथ्वी को मिलेगा मौका... दूसरे टी20 में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

India vs New Zealand 2nd T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाना है। पहले मैच को हारने वाली भारतीय टीम सीरीज बचाने के लिए उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी साव को मौका मिल सकता है। वहीं कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। https://ift.tt/KTBpSk1

सादगी तो हमारी जरा देखिए... यूंही नहीं धोनी के पीछे भागे गावस्कर, ऑटोग्राफ के पीछे की कहानी समझिए

Gavaskar bhi Dhoni fan: भारतीय क्रिकेट के पहले सुपरस्टार रहे सुनील गावस्कर का किसी बच्चे की माफिक महेंद्र सिंह धोनी के पीछे भागना और शर्ट पर ऑटोग्राफ लेना काफी कुछ कहता है। https://ift.tt/7VpTRCI

बाबर की आंधी में उड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर वनडे क्रिकेट की सबसे कम पारियों में 5 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। उन्होंने इस मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है। https://ift.tt/Vc0l5Iw