Skip to main content

India vs Sri Lanka: डे-नाइट टेस्ट मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली में भारत ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को पस्त कर दिया था। और गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट में भी रोहित शर्मा का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत की इस जीत के साथ ही कई अन्य बड़े रेकॉर्ड्स भी इस सीरीज में बन सकते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।


India vs Sri Lanka: डे-नाइट टेस्ट मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली में भारत ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को पस्त कर दिया था। और गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट में भी रोहित शर्मा का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत की इस जीत के साथ ही कई अन्य बड़े रेकॉर्ड्स भी इस सीरीज में बन सकते हैं।



बुमराह लगाएंगे ट्रिपल सेंचुरी!
बुमराह लगाएंगे ट्रिपल सेंचुरी!

जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से सिर्फ पांच कदम दूर हैं। बुमराह के नाम 295 विकेट है। भारत के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर 300 विकेट लेने वाले वह 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, अजीत आगरकर, और इरफान पठान इस सूची में जगह बना चुके हैं।



क्या कोहली खत्म करेंगे शतकों का सूखा
क्या कोहली खत्म करेंगे शतकों का सूखा

विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार काफी समय से हो रहा है। 28 महीने से पूर्व भारतीय कप्तान ने कोई शतक नहीं लगाया है। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग के नाम भी 71 शतक हैं। कोहली अगर दोनों पारियों में सेंचुरी लगा देंगे तो पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जो 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।



स्टेन 'गन' को पीछे छोड़ देंगे रविचंद्रन अश्विन
स्टेन 'गन' को पीछे छोड़ देंगे रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली में रिचर्ड हैडली (431) और कपिल देव (434) को पीछे छोड़ा था। अब उनके पास साउथ अफ्रीका के दिग्गज पेस डेल स्टेन से आगे निकलने का मौका होगा। अश्विन के नाम 436 टेस्ट विकेट हैं। वह चार विकेट और लेते हैं तो स्टेन से आगे निकल जाएंगे। स्टेन के नाम 439 टेस्ट विकेट हैं। इसके बाद अगला पड़ाव वेस्टइंडीज के महान पेसर कॉर्टनी वॉल्श का नाम आता है। वॉल्श के नाम 519 टेस्ट विकेट हैं।



भारत के पास लगातार 15वीं सीरीज जीतने का मौका है
भारत के पास लगातार 15वीं सीरीज जीतने का मौका है

भारतीय टीम का घरेलू धरती पर सफर शानदार रहा है। भारत अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत जाता है तो यह घरेलू मैदानों पर उसकी लगातार 15वीं सीरीज जीत होगी। साल 2012 से लेकर अभी तक भारत अपनी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को हराया था। उस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद से भारत का विजय अभियान जारी है। किसी अन्य टीम का ऐसा प्रदर्शन नहीं रहा है।

नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 1994 नवंबर से नवंबर 2000 तक वहीं दूसरी बार जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।



रोहित पूरे करेंगे 400 मुकाबले
रोहित पूरे करेंगे 400 मुकाबले

रोहित शर्मा का अब यह 400वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। भारत के लिए 400 मुकाबले खेलने वाले 8वें खिलाड़ी बनेंगे। रोहित के नाम अभी तक 230 वनडे इंटरनैशनल, 125 टी20 इंटरनैशनल और 44 टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे आगे है। सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरभ गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) का नंबर आता है।





https://ift.tt/VRp5Tuf

Comments

Related Posts

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb