![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90209489/photo-90209489.jpg)
बेंगलुरु: भारत ने श्रीलंका () की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर पिंक से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने सीरीज के पहले मैच को भी तीन दिन के भीतर अपने नाम कर लिया था। इस सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को () का अवॉर्ड दिया गया। श्रेयस अय्यर प्लेयर आफ द मैच बने। ऋषभ पंतटेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले , ऋद्धिमान साहा, किरण मोरे, सैयद किरमानी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन किसी को अभी तक यह अवॉर्ड नहीं मिला था। पंत को इस सीरीज में तीन पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 185 रन बनाए। उन्होंने ये रन 61.67 की औसत और 120.13 की स्ट्राइक रेट से बनाए। इसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मोहाली टेस्ट में वे शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली थी। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी। उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। जीत के लिये 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाये । श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
https://ift.tt/MPsxQa2
Comments
Post a Comment