इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है। शनिवार से शुरू हुई वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) लीग में भी इस फ्रैंचाइजी की महिला टीम ने कमाल कर दिया। पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट पर 207 रन ठोक दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक (65 रन, 30 गेंद, 14 फोर) जड़ा। हीली मैथ्यूज (47 रन, 31 गेंद, 3 फोर, 4 सिक्स) और एमिलिया केर (45 रन, 24 गेंद, 6 फोर, 1 सिक्स) ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ओपनिंग मैच को यादगार बना दिया। बाद में गुजरात को सिर्फ 64 रन पर समेटते हुए 143 रन से मैच जीता। https://ift.tt/E50LieD