कोहली की आसमान से बातचीत, पांड्या के आंसू और गावस्कर का डांस... पाकिस्तान के लिए 'शारजाह 1986' न साबित हो ये हार
रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इसमें विराट कोहली की जीवन की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी की निर्णायक भूमिका रही। एक समय मुकाबले से बाहर दिख रही टीम इंडिया को पांड्या के साथ मिलकर कोहली ने अविश्वसनीय जीत दिला दी। अब डर इस बात का है कि कहीं पाकिस्तान टीम को इस हार के मनोवैज्ञानिक असर से उबरने के लिए न संघर्ष करना पड़े।
https://ift.tt/UIAEYMu
https://ift.tt/UIAEYMu
Comments
Post a Comment