Skip to main content

मैदान के बाहर बिलकुल अलग है विराट कोहली का स्वभाव: एडम जंपा

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा बीते साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने थे। इस साल वह टीम के साथ यूएई गए लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। जंपा ने तीन मैच खेले और उसमें दो विकेट लिए। जंपा को हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ वक्त बिताने का काफी मौका मिला और इस युवा लेग स्पिनर का मानना है कि कोहली मैदान के बाहर काफी अलग हैं। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड को दिए इंटरव्यू में इस 28 वर्षीय स्पिनर ने बताया कि यूएई पहुंचने के पहले कोहली ने उन्हें वॉट्सऐप किया और उन्हें ऐसा अहसास कराया कि वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। जंपा ने कहा, 'यह मेरा यूएई पहुंचने का पहला दिन था। कोहली ने मुझे वॉट्सऐप किया। मेरे पास उनका नंबर नहीं था। उन्होंने मुझे ऐसा अहसास करवाया कि हम काफी वक्त से एक-दूजे को जानते हैं।' जंपा ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद कोहली बिलकुल अलग होते हैं। उन्होंने कहा, 'वह बिलकुल वैसे नहीं हैं जैसाकि मैदान पर नजर आते हैं। ट्रेनिंग हो या मैच वह जुनून कायम रखते हैं। उन्हें कॉम्पीटिशन पसंद है और हारना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'वह अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। एक बार जब वह मैदान से बाहर जाते हैं तो वह एकदम मस्ती करते हैं। वह बस में यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और जोर-जोर से हंसते हैं।' जंपा ने आगे याद किया कि कैसे कोहली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शेयर किए फनी रन-आउट वीडियो पर जोर-जोर से हंसे थे। जंपा ने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक हाल ही में एक क्रिकेट क्लिप शेयर किया था। यह एक फनी रन-आउट का वीडियो था। वह तीन हफ्तों तक उस वीडियो को देखकर हंसते रहे। वह कॉफी, ट्रेवलिंग, फूड आदि के बारे मं बात करते हैं। वह बहुत सभ्य हैं। उनसे बात करना अच्छा अनुभव होता है।'


https://ift.tt/3kMSuGc

Comments

Related Posts

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

पाकिस्तानी ने उमरान को बताया बच्चा बॉलर, कहा- बोराभर उसके जैसे, वो क्या तोड़ेगा शोएब का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने इस बार भारत के तेज गेंदबाज उमरन मलिक पर एक और अजीबोगरीब कॉमेंट किया है। उन्होंने कहा है कि 23 वर्षीय एक अच्छा है, लेकिन पाकिस्तान में उसके जैसे गेंदबाज बोराभर हैं। https://ift.tt/Yevtpqc